RRB NTPC Bharti 2024: आरआरबी ने निकली 10884 पदों पर भर्ती आवेदन करने की पूरी जानकारी

RRB NTPC Bharti 2024 : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे रेलवे की न्यू भर्ती 2024 के बारे में, दोस्तों रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि जो उम्मीदबार Railway Recruitment Board Bharti 2024 में सरकारी नौकरी पाना चाहते है वे लोग Railway NTPC Bharti 2024 में अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है।

यदि आपके पास योग्यता और इस्छुक है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Railway NTPC Bharti 2024 में महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार किसी भी राज्य के हो आवेदन कर सकते है। जो लोग इसमें फॉर्म भरना चाहते है वह लोग रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते है। सरकारी नौकरी रेलवे एनटीपीसी रिक्रूटमेंट 2024 की कुल 10884 पदों पर भर्ती की जानी है।

यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह मौका आपके लिए अच्छा है। इस रेलवे भर्ती 2024 से सम्बंधित जानकारी इस लेख में निचे दी गई है जिसे ध्यान से पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

RRB NTPC Bharti 2024 Overview

Organization Nameरेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)
Post Nameविभिन्न पद (एनटीपीसी)
Total Post10884
Application ModeOnline
Application Start21-09-2024 (10+2), 14-09-2024 (स्नातक)
Application End20-10-2024 (10+2), 13-10-2024 (स्नातक)
Job LocationIndia
Official Website

Railway NTPC Vacancy 2024 Notification

भारतीय रेलवे ने अपमी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है जिसमे 10884 पदों को भरा जाना है। महिलाओ के लिए 12वी पास सरकारी नौकरी यह आप गूगल पर सर्च करते है तो यह नौकरी आपके लिए है। हलाकि यह नौकरी महिला और पुरुष दोनों लोगो के लिए है। इस रेलवे वैकेंसी 2024 के लिए 12वी पास से लेकर स्नातक तक पद निकले गए है।

आर आर बी भर्ती 2024 में नौकरी पाने वालो के लिए यह सुनहरा मौका है। जैसा की नोटिफिकेशन में दर्शाया गया है की RRB NTPC Vacancy 2024 के पद इस प्रकार है – Account Clerk Cum Typist, Comm. Cum Ticket Clerk, Jr Clerk Cum Typist Train Clerk, यह पद 3404 अंडर ग्रेजुएट वालो के लिए है। Good Train Manager, Station Master, Chif Comm, Com Ticket Supervisor, Jr. Accounts Asst. Cum Typist, Sr Clerk Cum Typist यह पद 7479 ग्रेजुएट वालो के लिए है।

CISF Constable Fireman Recruitment 2024

RRB NTPC Bharti 2024 Qualification

RRB रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।

पद का नामयोग्यता
वाणिज्यिक अपरेंटिस (CA)स्नातक
सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्टस्नातक + हिंदी/अंग्रेजी में टाइपिंग का ज्ञान
ट्रैफिक अपरेंटिस (TA)स्नातक
इंक्वायरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्कस्नातक
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM)स्नातक
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट-कम-टाइपिस्टस्नातक + हिंदी/अंग्रेजी में टाइपिंग का ज्ञान
आरआरबी गुड्स गार्डस्नातक
ट्रैफिक असिस्टेंटस्नातक
सीनियर टाइम कीपरस्नातक + टाइपिंग ज्ञान

Undergraduate Posts

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • Junior Clerk: 990 vacancies
  • Accounts Clerk: 361 vacancies
  • Trains Clerk: 68 vacancies
  • Ticket Clerk: 1,985 vacancies

Undergraduate Total Post- 3,404

Graduate Posts

उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

  • Goods Train Manager: 2,684 vacancies
  • Chief Commercial Supervisor: 1,737 vacancies
  • Senior Clerk: 725 vacancies
  • Junior Account Assistant: 1,371 vacancies
  • Station Master: 963 vacancies

Graduate Total Post- 7,479

RRB NTPC Bharti 2024 Age limit

आरआरबी एनटीपीसी 2024 अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष से 33 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना आवेदन की तिथि के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

RRB NTPC Bharti 2024 fee

रेलवे भर्ती बोर्ड 2024 ने जो Railway NTPC Vacancy 2024 निकली है उसमे जो आवेदन फी इस प्रकार है सामान्य वर्ग (Gen), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 500/- रूपए रखी है, और अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, और सभी वर्ग की महिलाओ के लिए 250/- रूपए रखी गई है। उम्मीदवार को यह भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

RRB NTPC Bharti 2024 Documents

  • 12th पास मार्कशीट
  • 10वी पास मार्कशीट 
  • स्‍नातक
  • आवश्यक डिग्री/डिप्लोमा
  • जन्म तिथि प्रमाण,
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • ईमेल आईडी
  • अंगूठे का निशान
  • हस्ताक्षर 
  • मोबाइल नंबर 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • विकलांग प्रमाण पत्र  
  • अन्य डाक्यूमेंट्स

RRB NTPC Bharti 2024 Salary

19900 – 67600/- महीना

RRB NTPC Bharti 2024 चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक लिखित परीक्षा,
मुख्य लिखित परीक्षा,
कौशल परिक्षण/टाइपिंग टेस्ट,
दस्तावेज सत्यापन और
चिकित्सा परीक्षण

How to Apply RRB NTPC Bharti 2024

  • सबसे पहले, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर “NTPC Recruitment 2024” या “नवीनतम अधिसूचना” सेक्शन में जाएं।
  • “New Registration” लिंक पर क्लिक करें और अपनी बुनियादी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • यहां पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, और अन्य आवश्यक विवरण भरे
  • अपने स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।

आवश्‍यक लिंक

Apply OnlineClick Here (Coming Soon)
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने RRB NTPC Bharti 2024 के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। यदि आप सभी लोगो को यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करे। 

CISF Constable Fireman Recruitment 2024

यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करुगा। 

Leave a Comment